पटनाः मंगलवार को 2026 को होने वाले आईपीएल के लिए नीलामी की गई। इस नीलामी में बिहार के सार्थक रंजन का चयन हुआ है। सार्थक के पिता राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार के पूर्णिया से सांसद है, वहीं मां रंजीत रंजन छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की राज्यसभा सांसद है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सार्थक रंजन को 30 लाख रुपये में खरीदा है। सार्थक रंजन की आईपीएल में एंट्री से उनके पिता पप्पू यादव बेहद खुश हैं। पप्पू यादव ने खुद एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।
कैमरन ग्रीन 25.20 करोड़ के साथ बने IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी, वेंकटेश अय्यर पर भी पैसों की बारिश
पप्पू यादव ने एक्स पर बेटे की फोटो शेयर कर लिखा, “बधाई बेटू… जमकर खेलो… अपने प्रतिभा के दम पर, अपनी पहचान बनाओ, अपनी चाहत पूरी करो! अब सार्थक के नाम से बनेगी हमारी पहचान!”
बधाई बेटू
जमकर खेलो
अपने प्रतिभा के दम पर
अपनी पहचान बनाओ
अपनी चाहत पूरी करो!
अब सार्थक के नाम से
बनेगी हमारी पहचान! pic.twitter.com/s3gOGe72c2
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 16, 2025
बता दें कि सार्थक का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था और वो इसी कीमत पर शाहरुख खान की सहमालिकाना हक वाली केकेआर में शामिल हुए हैं। सार्थक पहली बार आईपीएल में दिखेंगे।








