दिल्लीः एक दिन पहले दिल्ली में बम धमाकों को याद दिलााने वाला पोस्ट बीजेपी नेता तजिंदर सिंह का बग्गा का आता है और दूसरे ही दिन दिल्ली के स्कूलों में बम (Bomb in Delhi Schools) की अफवाह फैल जाती है । देशकी राजधानी में अफवाह मच गई । इसके साथ ही सियासत भी शुरु हो गई । आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर सिंह बग्गा के ट्वीट का हवाला देते हुए कहा है कि क्या यह संयोग है ।
इस पर सौरभ भारद्वाज ने लिखा कि कल रात भाजपा के प्रवक्ता बार बार सीरियल बम ब्लास्ट के बारे में डरा रहे थे, और आज पूरी दिल्ली के स्कूलों में बम होने की झूठी अफ़वाहें फैलाई गई है । अजीब इत्तिफ़ाक़ है ।