बोकारो: सेल के बीएसएल प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है। स्टील प्लांट में हॉअ स्ट्रिप मिल में ड्रम फटने से चार मजदूर झुलस गए है, जिनमें से दो गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है। घायलों को बीजीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो घायल को इलाज के बाद छोड़ दिया गया है जबकि दो अन्य अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
महेंद्र सिंह धौनी ने 2023-24 में 38 करोड़ टैक्स चुकाया, कोहली ने सबसे अधिक 66 करोड़ टैक्स दिया
बताया जा रहा है कि बताया जाता है कि एक ऑयल ड्रम में आग लगने से बगल में गुजर रहे कर्मी इसकी चपेट में आए।बीएसएल के एक्टिंग चीफ ऑफ कम्युनिकेशन डी के सिंह ने बताया कि हादसे में घायल दो कर्मियों, रजाक अंसारी और विजय ठाकुर का बीजीएच के बर्न यूनिट में उपचार चल रहा है।