बोकारो : गोमिया प्रखंड में हाथियों के झुंड का आतंक पिछले कई दिनों से बना हुआ है। हाथियों के झुंड ने लालपनिया थाना क्षेत्र के कोदवाटांड में वृद्ध को कुचलकर मार डाला। वही दो ग्रामीण पर हमला किया, जिस वजह से दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए है।
हाथियों के हमले से कोदवाटांड निवासी सनू मांझी की मौत हो गई है। वही तुलबुल के चैलियाटांड के सुहानी हेम्ब्रम और ललपनिया के मंजरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है जिनका इलाज टीटीपीएस अस्पताल में चल रहा है। सुहानी कुआं से पानी लेने गई थी तभी हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। हाथियों द्वारा मचाये जा रहे आतंक के बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए और जब हंगामा शुरू किया तो हाथियों का झुंड गांव की ओर भाग गया। पिछले 15 दिनों से जारी हाथियों के आतंक से क्षेत्र के लोग दहशत में है वही वन विभाग के रवैये को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया है।