बोकारो: झारखंड में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की जान चली गई और तीन अन्य घायल हो गए। बोकारो-रामगढ़ एनएच-23 पर कसमार थाना क्षेत्र के दांतू गांव में शुक्रवार रात सड़क हादसा हुआ।
पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने परीक्षार्थी को मारा थप्पड़, BPSC PT परीक्षा में पेपर लीक का आरोप को लेकर हो रहा था हंगामा
पहले सड़क हादसे में पेटरवाट प्रखंड के उतासार निवासी देला नायक की मौत हो गई। इस हादसे के कारण लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। जाम में फंसे ट्रेलर से एक बोलेरो टकरा गई, जिसमें पांच लोगों की जान चली गई। हादसे के बाद सभी आठ को जारीडीह कम्युनिटी हेल्थ सेंटर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया, घायलों का इलाज अभी भी जारी है।
राहुल गांधी को गुल्लक भेंट करने वाले बच्चों के माता-पिता का मिला शव, 5 दिसंबर को ED ने की थी छापेमारी
इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, सभी बोकारो जिले के सूतरी गांव के रहने वाले थे। ये सभी बोकारो के चंद्रपुरा प्रखंड के भंडारीदह स्थित फुलवारी गांव में अपने रिश्तेदार के घर मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने लगे थे। मृतकों की पहचान सुंदरलाल सिंह (उम्र 35 वर्ष, पिता बाबूलाल सिंह), उनकी पत्नी धूपिया देवी (30), पुत्र कृष्ण कुमार (10) और पुत्री गुंजन कुमारी (7) के अलावा उसी गांव के सुजीत मुंडा (30) की मौत हो गयी।