रांचीः बीजेपी अपना घोषणा पत्र थोड़ी देर में जारी करने वाली है । केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी का संकल्प पत्र जारी हुआ । इस मौके पर झारखंड प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा और प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी मौजूद हैं।
अमित शाह की बड़ी बातें
- झारखंड का यह चुनाव सरकार बदलने का चुनाव नहीं है
- घुसपैठ कराने वाली सरकार चाहिए या परिंदा भी पर नहीं मार सके ऐसी सरकार चाहिए
- बेरोजगारी और पेपर लीक से मुक्ति चाहिए
- विकास का धन चेले चपाटों में बांटने वाले सरकार नहीं चाहिए
- बीजेपी ऐसी अकेली पार्टी है जो कहती है वो करती है
- संकल्प पत्र में रोटी-बेटी और माटी का प्रतीक घोषणा पत्र में दिख रहा है
- झारखंड को संवारने का काम नरेंद्र मोदी सरकार ने किया
- हेमंत सरकार ने सारी योजनाओं को ठप्प करके रख दिया है
- झारखंड के विकास और सुरक्षा के लिए काम करेंगे
- भ्रष्टाचार का संपूर्ण उन्नमूलन होगा
- हेमंत सरकार में आदिवासी सुरक्षित नहीं है
- घुसपैठिए आदिवासी बेटियों से शादी कर ज़मीन पर कब्जा कर रहे हैं
- माटी-रोटी और बेटी की सुरक्षा और आदिवासी सम्मान को आगे बढ़ाने का फैसला किया
- पिछड़ा वर्ग के लिए कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, बीजेपी ने सताइस प्रतिशत आरक्षण दिया
- संताल की बेटी को मोदी ने राष्ट्रपति ने बनयाा
- एक लाख करोड़ का हिसाब लेकर आया हूं , हिम्मत है तो जवाब दीजिए
- यूपए सरकार ने झारखंड को दस साल में कितना पैसा दिया
- 2004- 2014 तक 84 हज़ार करोड़ दिया
- 3 लाख अस्सी हज़ार करोड़ रुपए बीजेपी सरकार ने दिया
- देवघर, बोकारो और जमशेदपुर में एयरपोर्ट का विकास हो रहा है
- मुद्रा योजना छोटे से झारखंड से लॉन्च किया
- हेमंत सरकार में महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध बढ़े
- घुसपैठिए दूसरी और तीसरी शादी करके ज़मीन पर कब्जा कर रहे हैं
- घुसपैठिए पर हेमंत सरकार की पहचान करके डिपोर्ट करने से मना करती है
- बीजेपी सरकार आएगी तो भेंट की हुई ज़मीन वापस दिलाई जाएगी
- महिलाओं के लिए एक रुपए में रजिस्ट्री की योजना फिर से लागू होगी
- पाँच लाख नौकरियों का वायदा नहीं निभाया गया
- ढेर सारे पेपर लीक हुए, आपके संरक्षण में पेपर लीक माफियाओं ने युवाओं का जीवन भ्रष्ट किया
- हमारी सरकार आएगी तो पेपर लीक माफियाओं को उल्टा लटका दिया जाएगा
- लोहरदगा में कांवड़ियों पर हमला होता है, सिंहभूम में पथराव होता है, जमशेदपुर में हिंसक नारे लगा कर हिन्दू भारत छोड़ों जैसे नारे लगाए जाते हैं
- हेमंत सोरेन को शर्म नाम की चीज़ नहीं, बड़े शौक से अपनी पत्नी के साथ वोट मांगने के लिए घूम रहे हैं
- झारखंड पूरे देश में सबसे भ्रष्ट राज्य है, टेंपो से पैसे ले जाने पड़ते हैं , मशीनें गर्म हो जाती है
- झारखंड देश का सबसे समृद्ध राज्य हैं, झारखंडी देश का सबसे ग़रीब नागरिक हैं
- गोगो दीदी योजना के माध्यम से इक्कीस सौ रुपए हर महीने
- दीपावली और रक्षा बंधन पर एक गैस सिलेंडर फ्री
- पाँच सौ रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा
- पाँच साल में पाँच लाख नौकरियां मिलेंगी
- 2.87 लाख सरकारी पद पर भार्तियां होगीं
- हर स्नातकधारी को हर महीने दो हज़ार रुपए मिलेंगे
- पाँच साल में हर ग़रीब को पक्का मकान दिए जाएंगे
- झारखंड में सरकारी नियुक्तियों में पारदर्शिता लाई जाएगी
- पेपर लीक की जाँच सीबीआई से कराई जाएगी
- दान में भूमि जो हड़प कर के बैठे हैं उन्हें वापस दिलाएंगें
- झारखंड की बेटियों को निशुल्क शिक्षा
- विस्थापन आयोग की स्थापना की जाएगी
- जमशेदपुर में बिरसा मुंडा का भव्य स्मारक
- दुमका में सिदो-कानो, लोहरदगा में बुधु भगत, पलामू में नीलांबर-पितांबर का स्मारक बनेगा
- झारखंड में यूसीसी आएगा और आदिवासियों को इससे बाहर रखा जाएगा
- सरकारी अस्पतालों में 25 हज़ार बेड तैयार कराए जाएंगें
- अवैध खनन को असंभव बनाए जाएगें
- 181 सीएम संवाद को फिर से शुरु किया जाएगा
- मुखियाओं को मासिक भत्ता पाँच हज़ार रुपए कराए जाएंगें
- झारखंड को गौ तस्करी से पूरी तरह से मुक्त कराएंगें
- हर किसान का धान 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल करेंगे
- पिछड़ा वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देंगे
- 20 हज़ार की स्कॉलरशिप दी जाएगी
- उच्च शिक्षा के लिए दस लाख की स्कॉलरशिप दी जाएगी
- पाँच देवी मंदिरों के लिए भगवती सर्किट बनााएंगे
- बाबा वैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ को भव्य बनाया जाएगी
- झारखंड की भाषाओं को आठवीं अनुसूची में शामिल करने का प्रयास किया जाएगा
बाबूलाल मरांडी की बड़ी बातें
- जब-जब बीजेपी की सरकार बनीं तब तक झारखंड का विकास हुआ
- जेएमएम-कांग्रेस की सरकार बनी तो अपना विकास हुआ है सिर्फ
- झारखंड को बालू-पत्थर-कोयला की लूट हुई है
- झारखंड में मां-बहन सुरक्षित नहीं है
- झारखंड की पुलिस वसूली में लगी हुई है
- झारखंड की जनताा बीजेपी की सरकार लाने की मन चुकी है
- आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया गया
- बिरसा जयंती को आदिवासी गौरव जयंती के तौर पर मनाया जा रहा है
अमित शाह जारी करेंगे घोषणा पत्र
बीजेपी इससे पहले पंच प्रण जारी कर चुकी है जिसमें पाँच वायदे किए गए हैं । माना जा रहा है कि संकल्प पत्र में भी इसी पंच प्रण के इर्द गिर्द वायदे होंगे । अमित शाह का इसके बाद झारखंड में कई कार्यक्रम भी है । अमित शाह रविवार को घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया में रैली भी करेंगें। घाटशिला से चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से जेएएम प्रत्याशी रामदास सोरेन चुनाव लड़ रहे हैं।
बागियों को मनाने अमित शाह आ रहे हैं झारखंड, घाटशिला, बरकट्ठा और सिमरिया में रैली