रांचीः क्या बीजेपी हेमंत सोरेन की हत्या करवाना चाहती है ? झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भोगनाडीह में हुल दिवस के दिन हुई घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाया है । जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया है कि संताल परगना को मणिपुर बनाने की साजिश थी । जेएमएम ने कहा कि संताल परगना में मणिपुर मॉडल अपनाने की साजिश की जा रही थी । उन्होंने ये भी कहा कि इस पटकथा दीन दयाल मार्ग से निकला ।
हेमंत की हत्या करवाना चाहती है बीजेपी
जेएमएम ने बीजेपी की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी आखिर नकारात्मक राजनीति की जा रही है । सुप्रियो ने पूछा कि क्या हथियार इसलिए लेकर घूमा जा रहा कि मुख्यमंत्री की हत्या की जाए । मंत्रियों की हत्या की जाए ।
भोगनाडीह में उपद्रव मामले में गोड्डा से दो गिरफ्तार, चंपाई सोरेन के करीबी निकले मास्टरमाइंड
संताल परगना को मणिपुर बनाने की साजिश
भोगनाडीह में हूल दिवस के मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के बाद झारखंड में सियासत तेज हैं । एक तरफ बीजेपी का आरोप है कि जेएमएम सिदो-कानो के वशंजों का अपमान कर रही है, वहीं दूसरी ओर जेएमएम ने गोड्डा में हुई गिरफ्तारियों के बाद संताल परगना को अशांत करने का आरोप लगाया है । सुप्रियो भट्टाचार्य ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इस इलाके को मणिपुर जैसा अशांत बनाना चाहती है।
निशिकांत दुबे, चंपाई पर गंभीर आरोप
जेएमएम ने कहा कि इसकी पटकथा गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने लिखी जबकि निर्देशक पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन हैं । सुप्रियो भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि इस साजिश के कैरेक्टर मंडल मुर्मू सहित कई लोग हैं । उन्होंने कहा कि ये लोग संताल परगना को बारूद की ढेर पर बैठना चाहते हैं । सुप्रियो ने पूछा कि कोई राजनीतिक दल का कार्यकर्ता हथियार के साथ कहीं जाता है।
भोगनाडीह में हूल दिवस के मौके पर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के बाद झारखंड में सियासत तेज हैं । सुप्रियो भट्टाचार्य ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी इस इलाके को मणिपुर जैसा अशांत बनाना चाहती है।
जेएमएम ने कहा कि इसकी पटकथा गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने लिखी… pic.twitter.com/R0lanrBUJ9
— Live Dainik (@Live_Dainik) July 2, 2025
भोगनाडीह में राजकीय कार्यक्रम था फिर राजनीति क्यों ?
भोगनाडीह में कार्यक्रम राजकीय होता है । राजकीय समारोह जहां होता है वहां राजनीतिक दल का कार्यक्रम होता है वहां राजनीतिक दल का कार्यक्र नहीं होता है । सुप्रियो भट्टाचार्य ने मिसाल देते हुए कहा कि मोरहाबादी में 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को कार्यक्रम होता है तो क्या राजनीतिक दल अपना अलग कार्यक्रम करेंगे । जेएमएम ने इस पूरी घटना की जांच की मांग की ।







