रांची: बीजेपी विधायक मुख्यमंत्री के बयान को लेकर अड़े हुई है। बुधवार की रात उन्होने विधानसभा के लॉबी में गुजारी। बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री के 2019 के चुनावी वायदों पर सदन के अंदर बयान देने की मांग को लेकर विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू किया था। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बाद सदन को स्थगित कर दिया था लेकिन उसके बाद भी सभी विधायक सदन के अंदर जमे रहे। रात में मार्शल आउट कर सभी विधायकों को सदन से बाहर निकाला गया तो विपक्ष के लॉबी में आकर सभी विधायक नारेबाजी करने लगे और वही रात गुजारी।
हालांकि मुख्यमंत्री बुधवार शाम को इन विधायकों को मनाने विधानसभा गये थे लेकिन विधायक गुरूवार को मुख्यमंत्री के बयान देने पर अड़े हुए थे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हे शुक्रवार को हर सवाल का जवाब देने को कहा लेकिन विधायक नहीं माने और अपना धरना जारी रखा। रात में विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर विधायकों को सदन से मार्शल आउट किया गया। जिसके बाद उन्होने लॉबी में रात काटी।
तस्वीरों में देखिये कैसे लॉबी में विधायकों का प्रदर्शन