डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है कि जिसमें पुलिस और नेता की मौजूदगी में एक पुलिसकर्मी अपनी वर्दी को फाड़ता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो मध्यप्रदेश के सिंगरौली का बताया जा रहा है कि जहां बीजेपी के नेता और पार्षद पति टीआई और नगर निगम के अधिकारियों के सामने एएसआई विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहे है। इसी बीच एएसआई अपना आपा खोने के बाद खुद ही अपनी वर्दी फांड़ने लगते है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
पार्षद ने दी धमकी.. ASI ने खुद फाड़ डाली खाकी
मध्यप्रदेश के सिंगरौली में पार्षद ने ASI को उसकी वर्दी उतरवाने की धमकी दी जिसके बाद आपा खोए ASI ने खुद फाड़ डाली खाकी
#Singrauli #MadhyaPradesh #ViralVideo pic.twitter.com/cbIBAfuiWB
— Live Dainik (@Live_Dainik) September 16, 2024
IFS अधिकारी को पत्नी ने सब्जी खरीदने को लेकर किया कुछ ऐसे गाइड, सोशल मीडिया पर पत्र हो गया वायरल
दरअसल, पूरा मामला करीब आठ महीने पुराना बताया जा रहा है लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है। सिंगरौली में नाला को लेकर विवाद चल रहा था। इसी दौरान पार्षद पति अर्जुन गुप्ता टीआई और नगर निगम के अधिकारियों के सामने एएसआई की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगा। जिसके बाद एएसआई ने आपना आपा खोने के बाद वर्दी फाड़ दी। मामला आठ महीने पहले का है, उस समय एसपी ने इस मामले में कार्रवाई भी की थी। फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज लीक मामले की जांच करने के निर्देश एसपी निवेदिता गुप्ता ने दे दिए हैं।