रांची : इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर आ रही है, जहां बीजेपी ने अपने तीन सांसदों का टिकट काट दिया है। दुमका से सुनील सोरेन के नाम की घोषणा को वापस लेकर सीता सोरेन को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया है।
वही धनबाद से पीएन सिंह की जगह बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो को इस बार टिकट दिया है। सुनील सिंह की जगह चतरा से कालीचरण सिंह को टिकट दिया गया है। पिछले दिनों राजनाथ सिंह के कार्यक्रम के दौरान सुनील सिंह का जमकर विरोध हुआ था। बीजेपी ने हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को दुमका से चुनावी मैदान में उतारकर बड़ा दांव चला है। वही पिछली लिस्ट में दुमका से सुनील सोरेन को टिकट देने की घोषणा कर दी गई थी, लेकिन सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका टिकट वापस ले लिया गया। माना जा रहा था कि दुमका से हेमंत सोरेन चुनाव लड़ेंगे ऐसे में सीता सोरेन को टिकट देकर बीजेपी ने बड़ी चाल चल दी है।धनबाद से बीजेपी में कई दावेदार थे लेकिन लेकिन ढुल्लू महतो केंद्रीय नेतृत्व की पहली पसंद बने और उनको चुनावी मैदान में उतारा गया है।