भाजपा सांसद दीपक प्रकाश के सरकारी आवास पर पैसे लेकर टिकट देने के मामले में नया टिविस्ट समाने आया है। अब जिसने टिकट के लिए पैसे दिए और जिसने पैसे लिए उनकी ओर से एक संयुक्त बयान जारी किया है। बयान में कहा गया कि इस प्रकरण में सांसद दीपक प्रकाश का कोई संबंध नहीं है।
दोनों की ओर से जारी संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि
“निरंजन सिन्हा एवं विवेक कुमार ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि दिनांक 18 दिसम्बर 2024 के दैनिक भास्कर समाचार पत्र में एक खबर मेरे तथा विवेक के विवाद में श्री दीपक प्रकाश जी माननीय सांसद तथा नेता भाजपा का नाम तथा उनके सरकारी आवास नई दिल्ली का उल्लेख किया गया है। इस पुरे प्रकरण में श्री प्रकाश एवं उनके निवास का किसी प्रकार का कोई सम्बन्ध नही है। हम दोनों के प्रकरण में श्री दीपक प्रकाश की क्षवि धूमिल हुई है इसके लिए हमें खेद है।
बता दें कि पिछले दिनों एक अखबर ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसमें उल्लेख किया गया था कि महगामा से निरंजन सिन्हा को टिकट दिलाने के नाम पर 24 लाख रुपये में डील हुई थी। यह डील भाजपा सांसद दीपक प्रकाश से आवास पर हुई थी। खबर के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया था।