दिल्लीःबिहार के मुजफ्फरपुर से बीजेपी के सांसद और जयनारायण निषाद के बेटे अजय निषाद ने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया है । दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय निषाद ने कांग्रेस का दामन थामा । वे मुजफ्फरपुर से सांसद हैं और दो बार से जीत रहे हैं । उनके पिता इसी सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं। बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि
अजय निषाद जी के पिता दलित, पीड़ित, पिछड़ों के लिए हमेशा आवाज उठाते रहे हैं और अजय जी भी अपने पिता के रास्ते पर चल रहे हैं।मैं पूरे कांग्रेस परिवार की तरफ से उनका स्वागत करता हूं।मुझे उम्मीद है कि वे इसी तरह अपनी आवाज को बुलंद करते रहेंगे
कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने अजय निषाद को पार्टी में शामिल कराते हुए कहा कि जिनका जन्म दो अक्टूबर को हुआ वे अभी तक बीजेपी में क्यों थे । अजय निषाद ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद खुशी जाहिर की और कहा कि वहां घुटन महसूस हो रही थी ।
मैं कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे पार्टी में शामिल होने का मौका दिया।
मैं कांग्रेस के लिए दिन-रात काम करूंगा।
माना जा रहा है कि अजय निषाद को कांग्रेस से मुजफ्फरपुर से टिकट मिल सकता है ।