रांची: बीजेपी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन को लेकर रायशुमारी कर रही है। जिला के पार्टी कार्यालय में बीजेपी के नेता उम्मीदवारों को लेकर अपनी राय दे रहे है। लेकिन इसी रायशुमारी के दौरान कई जिलों में हंगामे की भी खबरें सामने आई।
पूर्व मंत्री लुईस मरांड़ी का शपथपत्र में दिया गया पैन नंबर निकला फर्जी, ACB की जांच में हुआ खुलासा
बोकारो, धनबाद, हजारीबाग में बीजेपी के रायशुमारी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के नेता आपस में भिड़ गए। धनबाद के पार्टी कार्यालय में बीजेपी के विधायक राज सिन्हा और बीजेपी के नेता एलबी सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गए और पार्टी नेताओं के सामने एक दूसरे के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। दरअसल हर सदस्य को तीन-तीन नाम लिख कर देना है. जिसे लिख कर सीधे बंद बक्सा में डालेंगे।
विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मंडलों के अध्यक्ष के अलावा कार्यसमिति के सभी सदस्य रहेंगे,संबंधित क्षेत्र के जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों को अपनी राय देनी है।भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री बॉबी पांडेय का आरोप है कि कुछ नए लोगों को भी रायशुमारी में शामिल कर उनसे पर्ची डलवाई गई और फिर यही हंगामे का कारण बना। प्रभारी किसलय तिवारी ने किसी भी तरह के हंगामे की बात से इंकार किया।उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से रायशुमारी की परिक्रिया चल रही है।उन्होंने बताया इस रायशुमारी के बाद सील बंद बक्सा को रांची ले जाकर जमा किया जायेगा। धनबाद विधानसभा के लिए किसलय तिवारी,निवास मंडल,झरिया के लिए सत्य नारायण झा बाटुल एवं बलराम दुबे, बाघमारा के लिए शशांक राज एवं निर्भय शाहबादी, टुंडी के लिए लुईस मरांडी, निरसा के लिए प्रदेश महामंत्री सह सांसद प्रदीप वर्मा, सिंदरी के लिए सांसद कालीचरण सिंह को प्रभारी बनाया गया है।
वही दूसरी ओर बोकारो में भी रायशुमारी कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के नेता आपस में ही उलझ गए और जमकर हंगामा किया। ।किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया गया।वहीं भाजपा के वरीय नेता आर एन ओझा ने रायशुमारी में मतदान करने को लेकर जारी लिस्ट में अपना नाम नहीं पाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और सीधे तौर पर बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण पर जुबानी हमला कर दिया ।उन्होंने कहा कि कोई नेता अगर विधायक की तारीफदारी नहीं करेगा तो उसका वही हश्र होगा जो मेरा हुआ है ।उन्होंने कहा कि रातों-रात लिस्ट को बदल देना या कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा वह भाजपा नहीं रही जो पहले थी।