रांचीः बीजेपी शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से पहले अपना शक्ति प्रदर्शन रांची में युवा आक्रोश मार्च रैली के माध्यम से कर रही है। मोरहाबादी में होने वाले इस रैली में एक लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है। बीजेपी के नेता रैली के बाद सीएम आवास तक मार्च करेंगे।
बीजेपी की आक्रोश रैली के जवाब में जेएमएम का झारखंडी अधिकार मार्च; चुनाव से पहले बड़ा शक्ति प्रदर्शन
दूसरी ओर इसके मुकाबले जेएमएम झारखंड अधिकार मार्च कर रही है। यह मार्च जयपाल सिंह स्टेडियम से होकर अल्बर्ट एक्का चौक और फिर उपायुक्त कार्यालय तक जायेगी। इस दोनों कार्यक्रम को लेकर राजधानी रांची शुक्रवार को काफी अस्त-व्यस्त रहेगी। रातू रोड़ से कांके, मोरहाबादी, बोड़या, चिरौंदी के इलाके की ओर जानेवाले लोगों को परेशानी हो सकती है। इसके साथ ही अल्बर्ट एक्का चौक से डीसी ऑफिस तक भी जाम लग सकता है। इससे पूरा शहर प्रभावति हो सकता है।
BJP की युवा आक्रोश रैली में नेताओं- कार्यकर्ताओं को आने से रोकने का लगाया आरोप, बाबूलाल और अमर बाउरी ने सरकार को घेरा
बीजेपी रोजगार, बेरोजगारी भत्ता, अनुबंधकर्मियों का स्थायीकरण और परीक्षाओं में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य भर से एक लाख लोगों का जुटान कराकर सरकार को घेरना चाहती है। आक्रोश रैली में केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। जेएमएम झारखंड अधिकार मार्च का आयोजन सभी 24 जिलों में कर रही है। इस मार्च के माध्यम से केंद्र और बीजेपी की नीतियों का विरोध किया जाएगा। पार्टी के प्रवक्ता विनोद पांडे ने बताया कि जेएमएम का झारखंडी अधिकार मार्च महज मार्च नहीं है, बल्कि झारखंडी हित को नुकसान पहुंचाने वालों के लिए चेतावनी है। हर झारखंड जाग चुका है जिसका परिणाम है झारखंड अधिकार मार्च।
बीजेपी के युवा आक्रोश रैली के बाद सीएम आवास मार्च को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम आवास के आसपास चार आईपीएस, आठ डीएसपी सहित काफी संख्या में इंस्पेक्टर की तैनाती की गई है। रैपिड एक्शन पुलिस, जैप, जैप-10 की महिला बटालियन, इको, आइटीबीपी, लाठी पार्टी को तैनात किया गया है। सुरक्षा में ड्रोन कैमरा, वीडियोग्राफी, वाटर केनन, टीयर व चिल्ली गैस, रबर बुलेट, वज्रवाहन की तैनाती की गई है। सीएम आवास जाने वाले सभी मार्गो की बैरिकेडिंग की गई है। जिला प्रशासन ने मोरहाबादी मैदान के 500 मीटर की परिधि में (मैदान छोड़कर) निषेधाज्ञा लगा दी है।