गिरिडीह: बीजेपी में उम्मीदवारों के चयन को लेकर हुई रायशुमारी के दौरान कई जिलों में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम में भी जमकर हंगामा हुआ है। गिरिडीह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की मौजूदगी में हंगामे ने पार्टी के अंदर जारी गुटबाजी की पोल खोल दी।
उत्पाद सिपाही भर्ती परीक्षा में दौड़ के दौरान फिर बिगड़ी अभ्यर्थियों की तबीयत, 14 अभ्यर्थी अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस के संवाद कार्यक्रम के दौरान दो बार हंगामा हुआ। पहली बार हंगामा कार्यक्रम शुरू होने से पहले हुआ और दूसरी बार कार्यक्रम के दौरान ही कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए। पहली बार जब हंगामा हुआ तो प्रदेश अध्यक्ष उस समय मौजूद नहीं थे, लेकिन दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के आते ही हंगामा शुरू हो गया। पहली दफा में हंगामा बगोदर से कांग्रेस नेता डॉक्टर सलीम अंसारी के साथ आये कार्यकर्ताओं ने किया। जबकि दूसरी दफा हंगामा जमुआ से आये कांग्रेस नेताओं ने किया। इस बार जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम के नेतृत्व मंें हंगामा किया गया।
कोयला कारोबारी इजहार अंसारी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, कोल लिंकेज से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ED ने किया था गिरफ्तार
पहली बार जो हंगामा हुआ वह सामने के कुर्सी से बगोदर विधानसभा क्षेत्र के नेता डॉक्टर सलीम अंसारी को उठाने को लेकर हुआ। सलीम अंसारी आगे की पंक्ति में बैठे थे, उन्हे आगे से पीछे की पंक्ति में बैठने के लिए कहा गया, सलीम उठे तो उनके साथ आये कार्यकर्ताओं ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दिया। इन्हे मनाने की कोशिश की गई लेकिन सलीम के साथ आये कार्यकर्ता माने नहीं।
बरौनी-दिल्ली हमसफर ट्रेन में रेलकर्मी की पीट-पीट कर हत्या, नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में बेरहमी से की पिटाई
दूसरी बार हंगामा जमुआ के प्रखंड अध्यक्ष महशर इमाम के नेतृत्व में किया गया। हंगामा करनेवाले महशर इमाम का कहना है कि जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया लगातार कार्यकर्ता की उपेक्षा कर रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में जमुआ में पार्टी प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रही थी।इसके बाद भी जमुआ में एक भी बैठक नहीं की गई. कहा कि लगातार उपेक्षा से कार्यकर्ता नाराज हैं. महशर ने जिलाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष को हटाने की मांग की।