रांचीः भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के महाधिवेशन से पहले तीखा हमला बोला है। उन्होंने मांग की कि झामुमो अपने 2024 के चुनावी घोषणा पत्र ‘अधिकार पत्र’ में किए गए वादों को लागू करने का संकल्प पारित करे। प्रतुल ने कहा कि झामुमो ने चुनाव से पहले कई बड़े वादे किए थे, लेकिन अब तक धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा।
उन्होंने मईया सम्मान योजना में कटौती को निंदनीय बताया और सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ देने की मांग की। साथ ही झामुमो द्वारा ₹450 में गैस सिलेंडर, 10 लाख सरकारी नौकरियां, महिलाओं के लिए स्वरोजगार और किसानों को बिना गारंटी लोन जैसे वादों को भूल जाने पर भी सवाल उठाए।
प्रतुल ने आरोप लगाया कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ से आदिवासी हाशिये पर जा रहे हैं। उन्होंने महाधिवेशन में इन घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकालने का संकल्प पारित करने की मांग की। साथ ही परिवारवाद पर निशाना साधते हुए अध्यक्ष पद को सोरेन परिवार से बाहर किसी समर्पित कार्यकर्ता को देने की भी अपील की।