दिल्लीः बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन पीएम मोदी के संबोधन के साथ हुआ। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और उसे अस्थिरता, परिवारवाद और तुष्टिकरण की जननी बताया।
वही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव को देखते हुए बढ़ाने का फैसला किया गया। बीजेपी के राष्टीय अधिवेशन में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन हुआ।
बीजेपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पीएम मोदी ने कहा कि एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना हमारी गवर्नेंस भी दिखती है. पहले की सरकारों में नार्थ-ईस्ट को पूरी तरह अनदेखा कर दिया गया था, लेकिन हम वोट और सीटों के लिए काम नहीं करते. हमारे लिए तो देश का हर कोना समृद्ध और विकसित हो, यही हमारा भाव है।
उन्होंने कहा कि हमें सबका विश्वास हासिल करना है. जब सबका प्रयास होगा, तो देश की सेवा के लिए सबसे ज्यादा सीटें भी BJP को ही मिलेंगी ।इन दो दिनों में जो चर्चा और विचार-विमर्श हुआ है, ये देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमारे संकल्प को दृढ़ करने वाली बातें हैं। पीएम ने कहा कि सारे लक्ष्यों को पूरा करने के लिए बीजेपी सरकार की जोरदार वापसी जरूरी है ।विपक्ष के नेता भी एनडीए 400 पार के नारे लगा रहे हैं. इसके लिए बीजेपी को 370 का माइलस्टोन पार करना ही होगा।
प्रधानमंत्री मोदी से अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं राष्ट्र का संकल्प लेकर निकला हुआ व्यक्ति हूं। अगर मैं अपने घर की ही चिंता करता तो आज करोड़ों गरीबों के घर नहीं बन पाते। मैं आपके बच्चों के भविष्य के लिए जीने वाला व्यक्ति हूं। देश के करोड़ों युवाओं, करोड़ों बहनों-बेटियों, करोड़ों गरीबों का सपना ही मोदी का संकल्प है और इस संकल्प की पूर्ति के लिए ही मैं दिन-रात एक कर रहा हूं।
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस इतनी हताश हो गई है कि उसमें सैद्धांतिक और वैचारिक विरोध का साहस भी नहीं बचा। इसलिए गाली-गलौच और मोदी पर झूठे आरोप ही उनका एकमात्र एजेंडा बन गया है। आज विपक्ष के नेता भी ‘NDA सरकार 400 पार’ के नारे लगा रहे हैं। NDA को 400 पार कराने के लिए भाजपा को 370 के माइलस्टोन को पार करना ही होगा।