राजधानी रांची में एक बार फिर से बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। छह फरवरी को आईसीएआर-एनआएसएडीइएच भोपाल में बिरसा वेटनेरी कॉलेज के पाल्टी फार्म के मुर्गों के जांच किए गए नमूनों में एच5एन1 एवीएन इन्फ्लूएंजा की पुष्टि हुई है। इसके बाद केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखर एतिहतायती कदम उठाने को कहा है।
आइसीएआर-एनआएसएडीइएच भोपाल से सैंपल में संक्रमण की पुष्टि हो जाने के बाद एक से 10 किमी की परिधि में पाये जाने वाले वन क्षेत्र में पक्षियों की निगरानी, इनके वीट कलेक्शन और इसकी निगरानी करते हुए सैम्पलिंग की जाएगी। एक्शन प्लान के तहत आरआरटी टीम में शामिल सदस्य बिरसा वेटनेरी कालेज के पाल्टी फार्म के शेष बचे मुर्गों का वैज्ञानिक विधि से निस्तारण करने के बाद संक्रमित क्षेत्र का वैज्ञानिक विधि से संपूर्ण क्लीनिंग करने के साथ ही इस क्षेत्र को संक्रमणमुक्त करेंगे।
बच्चे की फ्री-फायर की लत ने उड़ा दी घरवालों की सारी सेविंग्स
एक्शन प्लान में जहां से महामारी फैली है, उससे एक किलोमीटर की परिधि में जिला प्रशासन के सहयोग से कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण किया जाना है। संक्रमण के केंद्र बिंदु से 10 किलोमीटर के परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाया जाएगा। एक से 10 किलोमीटर तक सर्विलांस जोन के रूप में चिह्नित करते हुए इस क्षेत्र में इन्फ्लूएंजा संक्रमण की सघन निगरानी की जायेगी।
वर्ड फ्लू की पुष्टि होते ही विभाग की टीम ने संक्रमण स्थल को सैनिटाइज करना शुरू कर दिया। शनिवार को एक किमी दायरे में आने वाले सभी पोल्ट्री फार्म के पक्षियों को मारा जाएगा। इसके बाद उक्त क्षेत्र पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा।
लड़की को खरीदने थे ‘लिप स्टड’, महज 700 रुपये में बेच दिए 1 करोड़ के गहने; थाने पहुंची मां