पटना: बिहार के 40 सीटों पर हुए चुनाव में एनडीए को 30 और इंडिया गठबंधन को 10 सीटों पर जीत मिली है। इस चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी केंद्र सरकार में मंत्री नित्यानंद राय और पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद की जीत हुई है। वही दो बड़े नाम को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। आरा सीट से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह को माले उम्मीदवार सुदामा प्रसाद ने हरा दिया है वही काराकाट सीट पर माले उम्मीदवार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को शिकस्त दी है।
लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा “देश की जनता-जनार्दन ने एनडीए पर लगातार तीसरी बार अपना विश्वास जताया है। भारत के इतिहास में ये एक अभूतपूर्व पल है। मैं इस स्नेह और आशीर्वाद के लिए अपने परिवारजनों को नमन करता हूं। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हम नई ऊर्जा, नई उमंग, नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने जिस समर्पण भाव से अथक मेहनत की है, मैं इसके लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, अभिनंदन करता हूं।”
Jharkhand में BJP के बड़े नामों को करना पड़ा हार का सामना, अर्जुन मुंडा, सीता सोरेन और गीता कोड़ा को चुनाव में मिली शिकस्त
देखिये बिहार में कौन किस सीट पर जीता
कटिहार सीट पर कांग्रेस के तारिक अनवर चुनाव जीते
मधुबनी सीट पर बीजेपी के अशोक यादव चुनाव जीते
झंझारपुर सीट पर जेडीयू के रामप्रीत मंडल चुनाव जीते
सुपौल सीट से जेडीयू के दिलेश्वर कामत चुनाव जीते
किशनगंज सीट पर कांग्रेस के मोहम्मद जावेद चुनाव जीते
गया से जीतन राम मांझी एक लाख से ज्यादा वोट से जीते
पश्चिमी चंपारण से बीजेपी के संजय जायसवाल एक लाख से ज्यादा वोट से चुनाव जीते
अररिया से बीजेपी के प्रदीप कुमार दो लाख वोट से चुनाव जीते
दरभंगा से बीजेपी के गोपालजी ठाकुर एक लाख 78 हजार से चुनाव जीते
पूर्वी चंपारण से बीजेपी के राधा मोहन सिंह चुनाव जीते
उजियारपुर से बीजेपी के नित्यानंद राय चुनाव जीते
पटनासाहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद चुनाव हारे
मुजफ्फरपुर सीट से बीजेपी के राजभूषण चौधरी 2 लाख से ज्यादा वोट से चुनाव जीते
महाराजगंज से बीजेपी के जनार्दन सिग्रीवाल एक लाख से ज्यादा वोट से चुनाव जीते
बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह चुनाव जीते
नवादा से बीजेपी के विवेक ठाकुर चुनाव जीते
बाल्मिीकिनगर से जेडीयू के सुनील कुमार चुनाव जीते
सीतामढ़ी से जेडीयू के देवेशचंद्र ठाकुर चुनाव जीते
मधेपुरा से जेडीयू के दिनेश चंद्र यादव एक लाख 74 हजार वोट से चुनाव जीते
गोपालगंज से जेडीयू के आलोक सुमन एक लाख से ज्यादा वोट से चुनाव जीते
सीवान से जेडीयू की विजयलक्ष्मी देवी चुनाव जीती
भागलपुर से जेडीयू के अजय मंडल एक लाख से ज्यादा वोट से चुनाव जीते
बांका से जेडीयू के गिरिधारी यादव एक लाख से ज्यादा वोट से चुनाव जीते
मुंगेर से जेडीयू के राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह चुनाव जीते
नालंदा से जेडीयू के कौशलेंद्र कुमार चुनाव जीते
वैशाली से एलजेपी रामविलास की वीणा देवी चुनाव जीती
हाजीपुर से एलजेपी रामविलास के चिराग पासवान चुनाव जीते
सीतामढ़ी सीट से एलजेपी रामविलास की शांभवी चौधरी चुनाव जीती
खगड़िया से एलजेपी रामविलास की राजेश वर्मा चुनाव जीते
जमुई से एलजेपी रामविलास की अरूण भारती चुनाव जीते
आरा से माले के सुदामा प्रसाद चुनाव जीते
काराकाट से माले के राजाराम सिंह चुनाव जीते
पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव चुनाव जीते
पाटलिपुत्रा से आरजेडी की मीसा भारती चुनाव जीती
जहानाबाद से आरजेडी के सुरेंद्र राम चुनाव जीते
औरंगाबाद से आरजेडी के अभय कुमार कुशवाहा चुनाव जीते
सासाराम से कांग्रेस के मनोज कुमार चुनाव जीते
शिवहर से जेडीयू की लवली आनंद चुनाव जीती
सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी चुनाव जीते
बक्सर सीट से आरजेडी के सुधाकर सिंह चुनाव जीते