बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन पीने वाले कहां मानने वाले हैं। ऐसे ही बेचने वाले भी है। उनके जुगाड़ और पुलिस की नाक के नीचे शराब बेचने की कला सुनकर आपभी हैरान हो जाएंगे। बिहार में शराबबंदी लागू हुए 8 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन आज भी कई जगहों पर अवैध रूप से दारू की जमकर बिक्री हो रही है। मुजफ्फरपुर शहर में मिठनपुरा थाने के सामने ही स्थित चाय की दुकान पर शराब बिक रही थी। सोमवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाय दुकान से 12 पीस टेट्रा पैक शराब जब्त की। पुलिस ने चाय दुकानदार पिंटू कुमार और उससे शराब खरीदने वाले मुशहरी निवासी श्यामलाल को गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि पिंटू शराब के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। जमानत पर छूटने के बाद उसने थाने के सामने ही चाय की दुकान खोल ली। उसी दुकान पर वह अवैध रूप से शराब भी बेचने लगा। वह सालों से यह धंधा कर रहा था।
पुलिस के मुताबिक पिंटू से तीन टेट्रा पैक शराब खरीदकर श्यामलाल घर की ओर जा रहा था। उसे पुलिस ने रास्ते में दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने मिठनपुर थाने के सामने स्थित चाय दुकान से शराब खरीदी है। इसके बाद पुलिस गश्ती दल ने पिंटू की चाय दुकान में छापेमारी की, जहां से टेट्रा पैक में शराब बरामद हुई। मिठनपुरा थाना थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।