कैमूर: कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में कहा था कि अगर देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बन जाएगी तो महिलाओं के अकाउंट में एक लाख रूपये आएंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने खटाखट खटाखट पैसा आने को लेकर प्रचारित किया। आम लोगों के बीच ये खटाखट वाली स्कीम बन गई। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद महिलाएं एक लाख रूपये मिलने की उम्मीद के साथ बैंक पहुंच रही है। कैमूर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब कई प्रखंडों की महिलाएं मोहनियां प्रखंड मुख्यालय पहुंची और उस एक लाख रूपये के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने लगी। महिलाओं की लंबी लाइन के बाद पुलिस को सूचना दी गई और लोगों को समझाने बुझाने का किया जाने लगा। महिलाएं इस भीषण गर्मी में छोटे छोटे बच्चों को लेेकर खाता खुलवाने पहुंची थी।
Patna में बड़ी लूट: एक्सिस बैंक में अपराधियों ने लाखों रूपये लूटे, ग्राहकों को भी बनाया निशाना
शनिवार सुबह से ही एक लाख रूपये के लिए खाता खुलवाने की लंबी लाइन मोहनियां में लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम महिलाओं को समझाने रही लेकिन महिलाएं बैंक अकाउंट खोलने पर अड़ी रही। स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं को एक लाख रूपये देने की बात कही गई थी और महिलाएं खाता खुलवाने पहुंच गई। भीड़ देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।पूरे मामले पर बीडीओ संजय दास ने बताया कि विभिन्न प्रखंड़ों से भारी संख्या में महिलाएं आई। उनका कहना था कि खाता खुलवाने से कुछ लाभ मिलेगा। उन महिलाओं को समझा बुझाकर किसी तरह से वापस भेजा गया।
दरसअल, सासाराम संसदीय क्षेत्र के अंदर कैमूर आता है और यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार की जीत हुई है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने के बाद एक लाख रूपये आने की बात कही थी, इंडिया अलाइंस और कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार के दौरान खटाखट खटाखट पैसे आने की बात लगातार कह रहे थे। सासाराम संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस की जीत के बाद महिलाओं को लगा कि अब तो कांग्रेस जीत गई है तो उनको एक लाख रूपये मिलेंगे, इसलिए महिलाएं बड़ी संख्या में खाता खुलवाने बैंक पहुंची, वो ये नहीं समझ पाई कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी है इसलिए कांग्रेस अपने चुनावी वादे को कैसे पूरा कर सकती है , वो कांग्रेस के सांसद बनने पर ही पैसा मिलने की उम्मीदें करने लगी।