पटनाः बिहार में जहरीली शराब का प्रकोप एक बार फिर देखा जा रहा है। राज्य के सिवान और सारण में जहरीली शराब से अबतक 27 लोगों की मौत की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार सिवान में 23 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सारण में अबतक 4 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ साथ कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गई है।
नाबालिग बेटियों का रेप करता था सौतेला पिता शराफत, मां ने पकड़ा रंगे हाथ; दरिंदा गिरफ्तार
इस मामले में कार्रवाई करते हुए भगवानपुर थाना प्रभारी और दो चौकीदार को निलंबित किया जा चुका है। जिन लोगों की मौत हुई है या जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है उन सभी ने भगवानपुर हाट बाजार से शराब खरीदकर पी थी। मिली जानकारी के अनुसार 40 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में इलाज जारी है इसमें से ज्यादातर की आंखों की रोशनी जा चुकी है, कई को पटना रेफर किया गया है।
इससे पहले दिसंबर 2022 में जहरीली शराब के कारण 71 लोगों की मौत हुई थी, इसमें से 44 लोग मसरक थाना क्षेत्र इलाके थे।
जहरीली शराब पीने के कारण सिवान सदर अस्पताल में इलाजरत शैलेश साह ने बताया कि वह मछली बेचने गया था। वहीं पर शराब खरीदकर पिया था। जिसके बाद अचानक उसकी आंख के पास अंधेरा छाने लगा और पेट में दर्द होने लगी।जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया है। वहीं दिनेश गोंड ने बताया कि माघर गांव से 50 रुपये में शराब खरीद कर पिया था। उसके बाद उसको पेट में दर्द एव आंख से नहीं दिखने की शिकायत होने लगी।