पटना : नीतीश कुमार के एक पोस्ट ने बिहार के राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद बिहार में एक बार फिर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों केंद्र सरकार के इस फैसले की सराहना कर रहे है। लेकिन इस बीच नीतीश कुमार के सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर आये एक पोस्ट ने बिहार की राजनीति में हो रहे बदलाव की अटकलों को बल देने का काम किया है।
कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने के फैसले का स्वागत करते हुए नीतीश कुमार ने अपने पिछले पोस्ट को डिलीट कर दिया और फिर एक नया पोस्ट किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 9.14 मिनट पर पोस्ट किया फिर उसे डिलीट कर दिया, बाद में रात 10.50 मिनट पर फिर से पोस्ट किया। दोनों पोस्ट की शुरूआत तो एक जैसा ही था। लेकिन पहले वाले मोस्ट में प्रधानमंत्री का कही जिक्र तक नहीं था। 10.50 में किये गए अपने दूसरे पोस्ट में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
नीतीश कुमार के पूर्व के पोस्ट को डिलीट कर नये पोस्ट में प्रधानमंत्री को विशेष तौर पर धन्यवाद देने को राजनीतिक जानकार बिहार की राजनीति में बड़े बदलाव के तौर पर देख रहे है। बीजेपी से एक बार फिर नीतीश कुमार की नजदीकी के अटकलों के बीच इस पोस्ट को बड़े संकेत के रूप में देखा जा रहा है। मंगलवार को नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल से करीब 40 मिनट तक मुलाकात की थी। राज्यपाल के पास नीतीश कुमार का अचानक जाना और फिर उनसे लंबी बातचीत को बिहार में बड़े राजनीतिक बदलाव का संकेत माना जा रहा है, और फिर शाम में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा नीतीश और मोदी का एक बार फिर नजदीक आने का कारण माना जा रहा है। कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर अभी जेडीयू से ही राज्यसभा के सांसद है।
नीतीश कुमार ने कर्पूरी ठाकुर को लेकर किये गए अपने दूसरे पोस्ट में प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा कि पूर्व मुख्यमंत्री और महान समाजवादी नेता स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया जाना हार्दिक प्रसन्नता का विषय है। केंद्र सरकार का यह अच्छा निर्णय है। स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को उनकी 100वीं जयंती पर दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान दलितों, वंचितों और उपेक्षित तबकों के बीच सकारात्मक भाव पैदा करेगा। हम हमेशा से ही स्व॰ कर्पूरी ठाकुर जी को ‘भारत रत्न’ देने की मांग करते रहे हैं। वर्षों की पुरानी मांग आज पूरी हुई है। इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद।