पटना: बिहार में पुलिस विभाग में बंपर बहाली होने वाली है। बिहार पुलिस में 21 हजार सिपाहियों की बहाली प्रक्रिया शुरू करने का एलान शुक्रवार को किया गया।
हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गए दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, छुड़ा लिए दो बदमाश
बिहार पुलिस मुख्यालय में जितेंद्र कुमार ने परीक्षा की तारीखों का एलान किया। 7 अगस्तर से 28 अगस्त के बीच छह चरणों में सिपाही भर्ती की परीक्षा होगी। राज्य के 38 जिलों में 545 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी।
रांची सिविल कोर्ट के वकील की चाकू से गोदकर हत्या, मर्डर के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश
सिपाही भर्ती की परीक्षा में 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र सुबह 9.30 से 1030 के बीच प्रवेश मिलेगा और परीक्षा 12 बजे शुरू होगी। परीक्षा केंद्र में पेन ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है। सात दिनों के अंदर परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।