पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। राज्य के 29 आईपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
बिहार में नये डीजीपी के पदभार ग्रहण करने के बाद बड़े पैमाने पर ट्रांसफर पोस्टिंग की गई है। पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा के सिटी एसपी का तबादला कर दिया गया है।अजय कुमार बने लखीसराय के नए एसपी, शैलेश कुमार सिंह बनाए गए शिवहर एसपी, उपेंद्रनाथ वर्मा बने बीएमपी के कमांडेंट, डॉ गौरव मंगल बनाए गए एडीजी रेल।
रौशन कुमार बने रोहतास के पुलिस अधीक्षक, गोपालगंज जिल के एसपी बने योगेश दीक्षित, भारत सोनी को नालंदा एसपी की जिम्मेदारी, भोजपुर के पुलिस अधीक्षक बने मिस्टर राज।जमुई जिला के पुलिस अधीक्षक बने चंद्र प्रकाश, नवादा पुलिस अधीक्षक बने अभिनव धीमन, बक्सर SP शुभम आर्य, समस्तीपुर SP अशोक मिश्रा औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक बने अम्बरीष राहुल,कार्तिकेय के शर्मा बने पूर्णिया पुलिस अधीक्षक, वैभव शर्मा बने कटिहार के पुलिस अधीक्षक।
देखिये ट्रांसफर की पूरी लिस्ट