रांची : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बिहार-झारखंड के 36 निजी स्कूलों की मान्यता रद्द कर दिया है। इन स्कूलों में बिहार के 26 और झारखंड के 17 स्कूल शामिल है। सीबीएसई ने मान्यता रद्द कर इन स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
छात्रों के अभिभावकों को आगाह करते हुए बोर्ड ने कहा है कि जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उन स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन नहीं कराये और इन स्कूलों से बच्चों को किसी अन्य स्कूल में आने वाले वर्ष में शिफ्ट करा दें।
सीबीएसई ने देश भर के ऐसे 340 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है जिन्होने उनके मानका का उल्लंघन किया है। सीबीएसई ने कहा है कि ऐसे स्कूल पिछले कई वर्षो से संचालित हो रहे है जिनको बोर्ड ने मान्यता तो दे दी लेकिन ये तय मानक को पूरा नहीं कर रहे थे और अभिभावकों से मोटी फीस वसूल रहे थे। इस स्कूलों पर बोर्ड परीक्षा के दौरान कई आरोप लगाये गए थे। जांच के बाद इन स्कूलों पर कार्रवाई की गई है।
सीबीएसई ने जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की है उनमें 10वीं की पढ़ाई कर रहे छात्रों के भविष्य को देखते हुए आगामी परीक्षा तक उन्हे राहत देते हुए 10वीं की परीक्षा लेने की अनुमति दे दी है। इन स्कूलों में 7 हजार से ज्यादा छात्र 2024 में 10वीं की परीक्षा देने वाले है। सीबीएसई बोर्ड के इस एक्शन के बाद स्कूल चलाने वाले संचालकों में हड़कंप मच गया है। उन सभी स्कलों की सूची संलग्न की गई है।