पटना: बिहार में राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा दो दिसंबर को आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। यही नहीं एक दिसंबर को हुई सीएचओ की परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा की अगली तारीख जल्द ही प्रकाशित की जाएगी।
बताया जाता है कि रविवार को पटना पुलिस की टीम ने 12 ऑनलाइन सेंटरों पर छापेमारी की थी। इस दौरान सेंटरों से गड़बड़ी के साक्ष्य मिले थे जिसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया गया। इसी वजह से 4500 पदों पर CHO की बहाली के लिए होने वाली परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया।
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ था। यह परीक्षा 1 दिसंबर और 2 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी। 1 दिसंबर रविवार को आयोजित CHO की परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। पटना पुलिस ने रामकृष्णानगर समेत 12 परीक्षा केंद्रों पर एक साथ छापा मारा। इस दौरान 12 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।
CHO की परीक्षा से जुड़े वायरल मैसेज व ऑडियो की जांच के आदेश राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने SSP राजीव मिश्रा को दी थी। उन्होंने पत्र लिख कहा कि राज्य स्वास्थ्य समिति के विज्ञापन 07/2024 द्वारा विज्ञापित सीएचओ की परीक्षा से जुड़े वायरल मैसेज और ऑडियों की जांच कर कार्रवाई की जाये।इसमें लिखा कि सीएचओ के 4500 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन निकाला गया है. इसके लिए एजेंसी द्वारा कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम लिया जाना है।