पटना: भोजपुरी सिंगर पवन सिंह बहुत कन्फ्यूज हैं, पहले आसनसोल से बीजेपी का टिकट मिलने पर पीएम मोदी को धन्यवाद कहा, बंगाली लड़की वाले वीडियो पर विवाद हुआ तो चंद घंटों में चुनावी मैदान छोड़ गए । अब फिर उन्होंने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है । उ्होंने अपने X पर लिखा कि
मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा
आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है
जय माता दी
पवन सिंह कहां से चुनाव लड़ेंगे इसकी जानकारी तो साझ नहीं की है मगर बिहार के भोजपुरी बेल्ट से उन्हें टिकट मिल सकता है जहां तक निर्दलीय लड़ने की बात है इसकी गुंजाइश कम ही नजर आती है क्योंकि पवन सिंह पीएम मोदी के पक्के समर्थक माने जाते हैं । हांलाकि इससे पहले उनका नाम जब बंगाल के आसनसोल लोकसभा के प्रत्याशी के तौर पर ऐलान किया तो उन्होंने कुछ इस अंदाज में पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
मुझे भारतीय जनता पार्टी के आसनसोन लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व समेत भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभवों का वंदन, चंदन और अभिननंदन
आसनसोल से टिकट मिलने के बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह के गाए भद्दे और अश्लील गीत वायरल होने लगे , इन्हीं वीडियों में एक बंगाल की लड़की वाला वीडियो भी था जिसके बाद बीजेपी को बैकफुट पर आना पड़ा और पवन सिंह ने दूसरे ही दिन एक्स पर लिखा
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…
@JPNadda
जाहिर पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से मना किया था कहीं और से नहीं इसलिए शाम होते-होते पवन सिंह को बिहार के किसी सीट से उम्मीदवार बना दिया जाए या तो इसमें हैरानी नहीं होगी ।