बेंगलुरु: के.आर.पुरा सीमा के बाबूसापाल्या में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन इमारत ढहने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मलबे में करीब 13 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। बीबीएमपी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अग्निशमन और आपातकालीन कर्मी उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस निर्माणाधीन इमारत की कंस्ट्रक्शन क्वॉलिटी बहुत ही खराब थी । इमारत के अंदर सत्रह मजदूर रह रहे थे जिनमें से कुछ को निकाल लिया गया है । बंगलुरु पालिका बचाव कार्य करने में जुटी है लेकिन बड़ी इमारत होने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
बंगलुरु में बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत धराशायी, तेरह मजदूर फंसे #bangluru pic.twitter.com/qEp7odc6xq
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 22, 2024
बंगलुरु में भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है । कई इलाकों में बाढ़ आ गई और सड़कों पर नावें चलने लगी हैं ।
बंगलुरु हादसे में बिहार के मजदूरों के फंसे होने की आशंका, एक मजदूर गिरती हुई इमारत से बच कर निकला pic.twitter.com/O1Wy61a97W
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 22, 2024