धनबाद : कोयला डीओ की मांग को लेकर मजदूरों ने शनिवार रात को मशाल जुलूस निकाला। बीसीसीएल ब्लॉक दो के अंतर्गत आने वाले तीन कोलियरी नदखुरकी, बेगीडीह और जमुनिया में रोड़ सेल कोयला डीओ ऑफर बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा नहीं उपलब्ध कराये जाने के खिलाफ सैकड़ों मजदूर सड़क पर उतर आये और मशाल जुलूस निकालर अपना आक्रोश प्रकट किया। ये ऐसे मजदूर है जिनका परिवार ट्रकों में कोयला लोडिंग के बाद मिलने वाले मजदूरी से चलता है।
आपको बता दें कि बीसीसीएल द्वारा कोयला उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण इन मजदूरों के रोजी रोटी पर संकट आ गया है। कोयला डीओ की मांग को लेकर सैकड़ों मजदूर लगातार आंदोलन कर रहे है और बीसीसीएल प्रबंधन से जल्द कोयला उपलब्ध कराने की मांग कर रहे है। कोयला डीओ की मांग को लेकर तीनों कोलियरी के हजारों मजदूर लुतीपहाड़ी अंबेडकर चौक से बीसीसीएल ऑफिस तक मशाल जुलूस निकाला। मजदूरों ने बीसीएल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
तीनों कोलियरी के करीब 1800 मजदूरों का परिवार इसी से चलता है कोयला उपलब्ध नहीं कराये जाने से भुखमरी की स्थिति हो गई है। इन मजदूरों का कहना है कि देश के विकास में उनका भी योगदान है लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन कोयला उपलब्ध्ध नहीं कराकर उनका दोहन कर रही है। मजदूरों ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो 8 जनवरी को वो चक्का जाम करेंगे।