दिल्ली: इस वक्त की बड़ी खबर बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर को लेकर आ रही है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूजा की अग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दी है। यूपीएससी ने बुधवार को पूजा की उम्मीदवार खत्म कर दी थी यानि पूजा भविष्य में कभी भी यूपीएससी की परीक्षा नहीं दे सकती है।
कोर्ट ने पूजा खेडकर मामले में जांच का दायरा बढ़ाते हुए दिल्ली पुलिस को आदेश दिया कि पुलिस जांच करे कि क्या अन्य व्यक्तियों ने भी बिना पात्रता के ओबीसी और पीडब्ल्यूडी के तहत कोटा का लाभ उठाया है! कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को ये भी कहा कि इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि क्या किसी ने UPSC के अंदर से पूजा खेडकर की मदद की थी?