रांची: झारखंड में पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश का असर दिखने लगा है। राजधानी रांची के कई इलाकों में जलजमाव और पानी के तेज बहाव की स्थिति बनी हुई है। वही राज्य के अलग अलग हिस्सों में तेज बारिश की वजह से नुकसान की खबरें आ रही है।
अगले तीन-चार दिन राहत नहीं, मौसम विभाग का इन राज्यों के लिए अलर्ट; बिहार के लिए खास चेतावनी
रजरप्पा में मंदिर के आसपास की दुकानें पानी के तेज बहाव में बह गई। बोकारो में गोमिया प्रखंड के ढेंढे और डुमरी के गांवों को जोड़ने वाली पुल का दो स्पेन ध्वस्त हो गया है। इसमें एक ग्रामीण के भी बहने की सूचना मिली है। छिलका पुल के पास बोकारो नदी खतरें के निशान से उपर बह रही है। देवघर में रेलवे लाइन पर पानी आ जाने की वजह से रेल सेवा बाधित हो गई है। पलामू में कोयल नदी में पानी का तेज बहाव है, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा हो गया है। दो साल के बाद कोयल नदी उफान पर है। कोयल रिवर फ्रंट जलमग्न हो गया है।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी झारखंड और आसपास के क्षेत्र में दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 5 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम की ओर बढ़ गया, और 3 अगस्त को 0530 बजे (भारतीय समयानुसार) पर उसी क्षेत्र में 24.2°N अक्षांश और 84.6°E देशांतर के करीब, जो लगभग 70 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में गया (बिहार) से और डाल्टनगंज (झारखंड) से 60 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व में केंद्रित था।
अगले 48 घंटों के दौरान इसके उत्तर-पश्चिम झारखंड, दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।