डेस्कः ओडिशा के बालासोर एफएम कॉलेज में आत्मदाह करने वाली छात्रा की एम्स भुवनेश्वर में इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में 30 जून को पुलिस में शिकायत हुई थी और इसके बाद 12 दिन बाद आरोपी अरेस्ट हुआ, जब पीड़ित ने आत्महत्या की कोशिश की थी। बालासोर एफएम कॉलेज में छात्रा आत्मदाह की कोशिश की थी, जिसमें वह लगभग 95 % तक जल गई थी। इसके बाद से अस्पताल में उसका इलाज हो रहा था। इस दौरान एम्स भुवनेश्वर में गुर्दे की रिप्लेसमेंट थेरेपी सहित कई कोशिश छात्रा को बचाने के लिए की, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
बिहार में कट जाएंगे 35 लाख मतदाताओं के नाम, SIR अभियान के बीच चुनाव आयोग ने दी जानकारी
ओडिशा के बालासोर के फकीर मोहन कॉलेज की एक छात्रा ने शुक्रवार को कॉलेज के गेट पर आत्मदाह का प्रयास किया था। छात्रा ने कथित तौर पर विभागाध्यक्ष द्वारा उत्पीड़न सहन नहीं कर पाने के कारण अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली, जो इंटीग्रेटेड बी.एड. द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। इससे पहले फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज के प्रधानाचार्य दिलीप घोष को बी.एड. छात्रा के खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद शनिवार को निलंबित कर दिया गया था। छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रोफेसर द्वारा यौन उत्पीड़न करने के मामले में उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग ने निलंबन आदेश में कहा कि प्रधानाचार्य मामले को ठीक से संभालने और अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे।

लॉर्ड्स टेस्ट में हार का क्या है पाकिस्तानी कनेक्शन ? 1999 के भारत-पाकिस्तान के चेन्नैई टेस्ट को क्यों किया जा रहा याद?
ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने छात्रा की मौत पर दुख व्यक्त किया और उसके परिवार को आश्वासन दिया कि इस मामले में सभी दोषियों को कानून के अनुसार सख्त सजा मिलेगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी छात्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को एम्स भुवनेश्वर पहुंची थीं और यहां भर्ती छात्रा का हालचाल जाना था। मृतक छात्रा के पार्थिव शरीर को जब एम्स के पोस्टमार्टम सेंटर ले जाया जा रहा था, तब बीजू जनता दल (BJD) के कार्यकर्ताओं ने न्याय की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
जिंदगी की जंग हारी बेटी
30 जून: पुलिस में शिकायत
12 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं
12 जुलाई: छात्रा ने खुद को लगाई आग
12 जुलाई: एम्स भुवनेश्वर में भर्ती
12 जुलाई: आरोपी HOD गिरफ्तार
14 जुलाई: प्रिंसिपल भी गिरफ्तार
3 दिन अस्पताल में जिंदगी की जंग
14 जुलाई: रात 11.46 बजे मौत





