रांची : चंपाई सोरेन सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शुक्रवार को हुए शपथ ग्रहण में जेएमएम विधायक बैद्यनाथ राम को मंत्री पद की शपथ नहीं दिलाये जाने के बाद बीजेपी ने चंपाई सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला है।
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर महागठबंधन सरकार को दलित विरोधी बताते हुए लिखा कि शपथ ग्रहण के ठीक पहले बैद्यनाथ राम जी का नाम आखरी समय में काटा गया !झारखंड के 50 लाख की अनुसूचित जाति समाज के साथ ठगबंधन सरकार के द्वारा एक बार फिर ठगी-धोखा ! झामुमो कांग्रेस राजद का दलित विरोधी चेहरा फिर आया सामने, उनके लिए दलित वर्ग सिर्फ उनकी पार्टी का झंडा और डंडा ढोने लायक है ना कि सत्ता में हिस्सेदारी व भागीदारी के लायक…
एक बार फिर मंत्री परिषद में अनुसूचित जाति समाज का प्रतिनिधित्व शून्य रहेगा!
करारा जवाब मिलेगा इन निक्कमों को!
वही बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल्ल सहदेव ने भी बैद्यनाथराम के बहाने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा