रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर चलाये जा रहे कयासों पर विराम लग गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कांके रोड़ स्थित आवास पर मौजूद है। वो सत्तापक्ष के विधायकों के साथ बैठक करेंगे।
पिछले दो दिनों से मुख्यमंत्री को लेकर ये खबरें चल रही थी कि मुख्यमंत्री अपने दिल्ली आवास में नहीं है तो आखिर कहां है। खासकर बीजेपी की ओर से ये बातें कही जा रही थी कि मुख्यमंत्री लापता है। मुख्यमंत्री के अपने रांची आवास में होने से इस सब अटकलों पर विराम लग गया है। माना ये जा रहा है कि मुख्यमंत्री 2 बजे होने वाले विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे। सत्ता पक्ष के विधायकों को सीएम हाउस में आना जारी हैं। सीएम हाउस की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी एक एक विधायक के नाम नोट कर रहे है।
सोमवार को मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की टीम उनसे पूछताछ करने पहुंचे थे, लेकिन मुख्यमंत्री उनको वहां नहीं मिले। रात में ईडी की टीम ने उनके दिल्ली स्थित दो कार को जब्त कर लिया था। ईडी ने उनके दिल्ली स्थित से 36 लाख रूपये कैश बरामद किया था। मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी का समय दिया है।
विधायक दल की बैठक से पहले कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई।