सिमडेगा : हेमंत सोरेन सरकार के एक और जागरूकता अभियान की शुरूआत राज्यभर में गुरूवार को हुई। सिमडेगा में भी इस पायलट प्रोजेक्ट को वृहत पैमाने पर शुरू किया गया। इस योजना की शुरूआत बच्चों ने एक साथ सीटी बजाकर किया। स्कूलों में 100 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए इस योजना को शुरू किया गया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने भाषणों में कई बार इस बात को कहा है कि जबतक बच्चे पढ़ेंगे नहीं तबतक हमारा राज्य आगे नहीं बढ़ सकता है। इसलिए एक पीछिड़े राज्य को अग्रणी राज्य बनाने के लिए शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करना सबसे जरूरी है। गुरूवार सुबह सुबह स्कूली बच्चों ने इकट्ठा होकर सीटी बजाया और धुमधुम कर गांव में शिक्षा के नई क्रांति की शुरूआत की। जिले के शिक्षा अधिकारियों ने भी इस अभियान में बढ़चढ़ कर भागीदारी दी और बच्चों के माध्यम से समाज में शिक्षा के प्रसार के अभियान को तेज किया। सोशल मीडिया के माध्यम से इस अभियान को और गति दी जा रही है।