लोहरदगाः बाबूलाल मरांडी ने भंडरा में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशी समीर उरांव के लिए वोट मांगा । बाबूलाल ने कहा कि पीएम मोदी ने गरीब किसानों के लिए इतनी कम समय में जितना काम किया है वह किसी दूसरे के नेतृत्व में नहीं हो पाया। कांग्रेस की सरकार ने कभी गांव गरीब के लोगों की जरूरत को नहीं जाना वहीं हमारे भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सड़क, बिजली स्वास्थ्य ,शिक्षा, गरीब ,आदिवासी जनजाति के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाओं को बनाया और उसे धरातल पर उतरने का कार्य किया।
झारखंड को बीजेपी ने बनाया
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड की स्थापना की मांग आजादी के समय से रही थी और कांग्रेस आजादी के बाद लगातार शासन में रही परंतु उन्होंने झारखंडियों को सम्मान नहीं दिया । उसके स्थान पर केवल खरीदने का काम किया उसमें पहला नाम जयपाल सिंह मुंडा का है और दूसरा शिबू सोरेन का परंतु जब भाजपा की सरकार बनी अटल बिहारी वाजपेई जी ने अपने नेतृत्व में झारखंड का स्थापना की ।
विपक्ष कर रही है गुमराह
इस मौके पर सधनु भगत ने कहा कि विपक्ष सी ए ए को लेकर केवल गुमराह कर रही है।उसे गलत परिभाषा गढ रही है ।जबकि हम सभी को डरने की जरूरत नहीं है डरने की जरूरत बांग्लादेशी घुसपैठियों को है । प्रवीण सिंह ने ने कहा कि हम सभी जब राजनीति शुरुआत की थी तो क्षेत्र के हालात बहुत ही पिछड़े हुए थे सड़क नहीं थी लोग पैदल घूमते थे परंतु आज जो भंडरा मुख्य पथ भी भाजपा कार्यालय में बनी है।और केन्द्र की योजनाओं से लोग सशक्त हो रहे हैं। बीजेपी नेता सुनीता सिंह ने कहा कि जो देश को टुकड़े टुकड़े क्षेत्र में बांट दिया जो देश को लूटा और केवल परिवार को बढ़ाने का कार्य वह इ.न्.डी.ए गठबंधन है वहीं हमारे भाजपा की सरकार दस वर्षों में जो कार्य हो उसकी देश नहीं विदेशों में भी चर्चा है।
लोहरदगा में तेरह मई को है वोटिंग
इस मौके पर पर मंडल अध्यक्ष विवेक सोनी, ईश्वरी मोहन शर्मा,राजकिशोर साहू, कैलाश साहू ,लखन उरांव, सूरज दसोंधी, ओम गुप्ता,मीना देवी,पंकज साहू,आकाश यादव धनजंय तिवारी, मुन्ना चौहान, केदार प्रसाद, रामकुमार साहू, विशेश्वर महतो,गुलाम अंसारी, उमेश साहू, पदाधिकारी सहित अन्य हजारों लोग उपस्थित रहे।
PM Modi चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में करेंगे जनसभा, 2 और 4 मई को दौरा