Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में एक से बढ़कर एक अनोखे संतों में डेरा जमा रखा है। पौष पूर्णिमा के मौके पर आज भोर से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने को जुटे हैं। धर्म उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। महाकुंभ मेला में स्नान के साथ-साथ कई रंग देखने को मिल रहे हैं।
महाकुंभ में दूर-दूर से आए साधु-संतों को लेकर लोगों और मीडिया की उत्सुकता भी देखी जा रही है। इस बीच महाकुंभ से एक यू टयूबर के सवाल पर भड़के एक बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी काफी चर्चा है। यू-ट्यूबर के सवाल पर भड़के बाबा ने देखते ही देखते चिमटे से उसकी पिटाई कर दी। बाबा ने कहा कि यू-टयूबर ने उनसे फालतू सवाल किया था।
टीवी चैनल भारत समाचार के एक्स हैंडल पर प्रसारित वीडियो में यू-टयूबर पर गुस्सा करते बाबा दिख रहे हैं। यू-टयूबर ने बाबा से इंटरव्यू की शुरुआत कुछ यूं की। यू-ट्रयूबर ने पूछा- ‘कब से महाराज जी आप संन्यासी संप्रदाय में शामिल हुए?’ बाबा जवाब देते हैं-बचपन से ही।
इस पर यू-ट्रयूबर दोहराता है-‘बचपन से ही महाराज जी?’, बाबा बोलते हैं- ‘और क्या देखा तुमने।’ इसके बाद यू-ट्यूबर अगला प्रश्न करता है कि महाराज जी कौन सा आप लोग भजन करते हैं भगवान का?…क्या गीत…? इस दूसरे सवाल पर बाबा भड़क जाते हैं।
वह चिमटा उठा लेते हैं और कहते हैं-कै तमाशा हम दिखाएंगे?…चल उठ। इसके साथ ही वह यू-ट्यूबर पर चिमटा बरसाना शुरू कर देते हैं। चार सेकेंड के अंदर वह यू-ट्यूबर पर चार बार चिमटा मारते हैं। बाबा के इस रूप से घबराया यू-ट्यूबर वहां से भाग खड़ा होता है। इसके बाद बाबा अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहते हैं, ‘फालतू बात करेगा… इसीलिए मैं… संतों को फालतू गलत बोलने का… चिमटा…तुम लोग देख रहे हो क्या गलत बोला इसने।’