डेस्कः बिहार के जमुई जिले से चाची और भतीजे के प्रेम कहानी का एक अनोखा मामला सामने आया है। एक चाची अपने भतीजे के प्यार में इतना पागल हो गई कि बेटी और पति को छोड़ने का फैसला कर लिया। पति और बेटी के सामने ही मंदिर में उसने शादी कर ली।
लालू के बेटे को नालायक और दामाद को कहा घर जमाई, मांझी ने तेजस्वी के ‘जमाई आयोग’ पर कसा तीखा तंज
पटना के राजीव नगर की आयुषी कुमारी की शादी 2021 में पहले विशाल दुबे से हुई थी, जिनसे एक बेटी है। दो साल पहले आयुषी की जिंदगी में गांव के युवक सचिन दुबे की एंट्री हुई, जो उसके पति का रिश्ते का भतीजा है।शादी के दो साल बाद आयुषी की मुलाकात सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते के भतीजे सचिन दुबे से हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. 15 जून को आयुषी अपनी बेटी और पति को छोड़ सचिन के साथ घर से भाग गई.. इसके बाद मामला थाने पहुंचा, और पति की रजामंदी से दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली..
आपको बता दें कि, आयुषी ने अपने पहले पति विशाल से तलाक ले लिया है.. उसका कहना है कि अब दोनों की बेटी उसके पहले पति के पास ही रहेगी..सचिन का कहना है, “हम दो साल से एक-दूसरे से प्यार करते हैं। अब हमारे रिश्ते को नाम मिल गया है।”
कौन हैं पायल अरोड़ा, जिन्हें माना जा रहा अहमदाबाद में एयर इंडिया हादसे का जिम्मेदार
वहीं, पहले पति विशाल ने कहा, “अगर आयुषी की खुशी इसी में है तो मैं उसे नहीं रोकूंगा, लेकिन जो आरोप उसने मुझ पर लगाए वो झूठे हैं।”इस अनोखी शादी की खबर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। लोग रिश्तों की मर्यादा पर सवाल उठा रहे हैं तो कुछ इसे ‘प्यार की जीत’ बता रहे हैं।
चाची ने लवर भतीजे संग लिए फेरे
बिहार के जमुई जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है,
सचिन दूबे ने अपनी ही चाची आयुषी कुमारी से विवाह कर लिया है, आयुषी की पहली शादी 2021 में विशाल दूबे से हुई थी,जिससे उन्हें एक संतान भी है अब आरुषि ने अपने भतीजे सचिन से गॉव के ही एक मन्दिर में… pic.twitter.com/na8KrX299i
— Live Dainik (@Live_Dainik) June 22, 2025







