पटनाः सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला किया गया। पुलिस को जानकारी मिली की आदिवासी इलाके में बड़े पैमाने पर देसी शराब का अवैध निर्माण हो रहा है। ऐसे में जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची शराब के अवैध निर्माण में लगे लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।
बिहार की दो पत्नियों ने पति का कर लिया बंटवारा, सप्ताह के सात दिनों का ऐसे हुआ फार्मूला तय
लोगों के विरोध के बीच आदिवासी महिलाओं का एक झुंड वहां इकट्ठा हो गया और मौजूद पुलिस कर्मियों पर ईट-पत्थरों और लाठियों से हमला शुरू कर दिया। लोगों के हमले में प्रतापगंज थाना प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले के दौरान तस्करों ने पुलिस वाहन और दो मोटरसाइकिलों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। फिलहाल पुलिस ने 40 लीटर देसी शराब भी जब्त किया है. हालांकि, हमले के कारण पुलिस को भागना पड़ा। घटना में घायल पुलिसकर्मियों को प्रतापगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
