डेस्क: पूर्व सांसद और कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश विधूड़ी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होने कांग्रेस पार्टी की सांसद और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्री को लेकर तीखा कमेंट किया है।
लालू के ऑफर पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, कहा-हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हमेशा साथ रहेंगे
विधूड़ी ने कहा है कि “अगर मैं चुनाव जीत गया तो कालका जी की सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी करवा दूंगा।” इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है, और बिधूड़ी के बयान को लेकर विवाद शुरू हो गया है।विधूड़ी 2025 का विधानसभा चुनाव कालकाजी सीट से लड़ रहे है जहां उनका मुकाबला दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और कांग्रेस नेता अलका लांबा से है। विधूड़ी के इस बयान के बाद चुनावी महौल गर्म हो गया है।
झारखंड में शीतलहर का प्रकोप, सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का दिया निर्देश
प्रियंका गांधी को लेकर दिये गए बयान पर कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने विधूड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होने कहा कि “बिधूड़ी की बयानबाजी ने उनकी सोच और चरित्र को उजागर कर दिया है, खासकर महिलाओं के प्रति उनके दृष्टिकोण को।” अलका लांबा ने कालकाजी के लोगों से सवाल किया, “क्या आप ऐसा जनप्रतिनिधि चाहते हैं?” उन्होंने BJP से इस बयान पर माफी की मांग की और इस आपत्तिजनक बयान का पुरजोर विरोध किया।
वही आम आदमी पार्टी की ओर से मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विधूड़ी के बहाने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित पर निशाना साधा है और लिखा है कि संदीप दीक्षित विधूड़ी के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलेंगे यही बताता है कि बीजेपी और संदीक्ष दीक्षित के संबंध कितने गहरें है।
प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए गए अपने कथित बयान पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा, “प्रियंका गांधी एक VIP खानदान से हैं क्या एक खानदान की बेटी महिला है और एक साधारण परिवार से निकलने वाली महिला नहीं है?… कांग्रेस पार्टी लालू यादव से माफी मंगवाए। वहां पर तुलना की गई है… पवन खेड़ा जी ने जो PM के पिता जी के बारे में जो टिप्पणी की उसके लिए माफी मांगे। जिस प्रकार की भाषा का उपयोग ये करेंगे, ईंट का जवाब हमेशा पत्थर से मिलेगा… पहले जिसने गलती की वे माफी मांगेगा… नेहरू परिवार ने देश को 70 साल में बर्बाद किया है। उस परिवार से देश नफरत करता है। उस परिवार ने देश में धर्मनिरपेक्षता के नाम पर बहुसंख्यक समाज को बर्बाद किया है।”
#WATCH दिल्ली: प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर दिए गए अपने कथित बयान पर कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कहा, "प्रियंका गांधी एक VIP खानदान से हैं क्या एक खानदान की बेटी महिला है और एक साधारण परिवार से निकलने वाली महिला नहीं है?... कांग्रेस पार्टी लालू… pic.twitter.com/6Gm8YTqdpD
— Live Dainik (@Live_Dainik) January 5, 2025
वायरल वीडियो में भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित बयान पर AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह बेहद शर्मनाक है। भाजपा ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है जिसने संसद में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और जो खुलेआम लोगों को पैसे बांट रहा था...कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर ऐसी घटिया और बेशर्म टिप्पणी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। दिल्ली की महिलाओं को समझ आ गया होगा कि उनके राज में उन्हें किस तरह की सुरक्षा मिलेगी।"
किसी संदर्भ में मेरे द्वारा दिये गये बयान पर कुछ लोग ग़लत धारणा से राजनैतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे है। मेरा आशय किसी को अपमानित करने का नहीं था। परंतु फिर भी अगर किसी भी व्यक्ति को दुख हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूँ।@JPNadda @Virend_Sachdeva @PandaJay @ANI…
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) January 5, 2025