डेस्कः टीम इंडिया को एशिया कप 2025 का खिताब नहीं सौंपने के विवाद पर अब नया अपडेट सामने आया है। खबर है कि BCCI ने इस मामले में एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी को लेटर लिखकर उन्हें चेतावनी दी है। BCCI ने अपने लेटर में कहा है कि मोहसिन नकवी ने अगर एशिया कप की ट्रॉफी भारत को नहीं सौंपी तो उन्हें उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि अगर नकवी की तरफ से कोई जवाब नहीं आता, तो इस मामले को ICC तक ले जाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि BCCI इस मामले में कदम-दर-कदम कार्रवाई कर रहा है।
एशिया कप ट्रॉफी विवादः मोहसिन नकवी के रवैये से BCCI नाराज, बीच में छोड़ दी मीटिंग
एशिया कप ट्रॉफी विवाद की क्या है मामला?
एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को हराया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में ACC प्रमुख से ट्रॉफी और पदक लेने से इंकार कर दिया। इसके जवाब में नक़वी ने ट्रॉफी वापस लेने का आदेश ACC अधिकारियों को दे दिया।
बीसीसीआई ने नकवी के व्यवहार की निंदा की
30 सितंबर को ACC की बैठक में BCCI ने नकवी के इस व्यवहार की आलोचना की। BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि ट्रॉफी आधिकारिक रूप से विजेता भारतीय टीम को मिलनी चाहिए। BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि यह फैसला सोच-समझकर लिया गया था और ACC अध्यक्ष को यह अधिकार नहीं है कि ट्रॉफी अपने पास रखें।
नकवी ने शर्त रखी
ACC प्रमुख मोहसिन नक़वी ने कहा कि अगर भारत को ट्रॉफी चाहिए, तो भारतीय कप्तान को व्यक्तिगत रूप से दुबई स्थित ACC मुख्यालय जाकर इसे लेना होगा। BCCI ने इस शर्त को तुरंत खारिज कर दिया। उनका तर्क था कि ट्रॉफी फाइनल के तुरंत बाद विजेता टीम को दी जानी चाहिए थी और कप्तान को दुबई जाने की कोई आवश्यकता नहीं थी।
दोनों देशों के बीच बढ़ता तनाव
इस विवाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा क्रिकेट संबंधों में और तनाव पैदा कर दिया है। BCCI का कहना है कि खेल भावना के अनुसार ट्रॉफी भारत को तुरंत लौटाई जानी चाहिए। ACC द्वारा अब तक कोई ठोस कदम न उठाने से भारत की एशिया कप 2025 की जीत पर भी विवाद की छाया बनी हुई है।






