पटनाः राजधानी पटना के होटल में बर्थ डे पार्टी के दौरान हथियार लहराया जा रहा था। होटल के अंदर शराब और शबाब का भी इंतजाम था। जक्कनपुर पुलिस ने रामनगर स्थित एमएस इन होटल में छापेमारी कर शराब पार्टी कर रहे एएसआई के बेटे केशव सहित 15 लोगों को गिरफ्तार किया। केशव के पिता की तैनाती गया जिले में है। इसके साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा जिसके पिता सीआरपीएफ में हवलदार है। गिरफ्तार किये गए 15 लड़को में 4 नाबालिग है।
रामगढ़ मिलिट्री स्टेशन में सिविल स्टाफ की संविदा भर्ती में फर्जी नामांकन का खुलासा, दो गिरफ्तार
सभी दोस्त होटल में एक नाबालिग दोस्त का जन्मदिन मनाने इकट्ठा हुए थे। आरोपितों के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, चार गोली, 17 मोबाइल और साढ़े छह लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जबकि शराब और हथियार की सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपित भाग गया। सहायक पुलिस अधीक्षक पटना सदर अभिनव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामनगर स्थित एमएस होटल में कुछ युवक शराब पार्टी कर रहे हैं और पिस्टल लेकर रील्स बना रहे हैं। इस पर जक्कनपुर थानेदार रितुराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने होटल में छापेमारी की।
मशहूर सर्प मित्र ‘मुरली वाले हौसला’ को जहरीले सांप ने रेस्क्यू करते समय काटा, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
एएसपी ने बताया कि बरामद पिस्टल दिव्यांशु की है। उसे मोहित लेकर रील्स बना रहा था। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सभी मिलकर अपने दोस्त (नाबलिग) का जन्मदिन मना रहे थे। होटल में चार कमरे विराट के नाम पर बुक थे। होटल संचालक के माध्यम से ही शराब उपलब्ध कराई जाती थी।
आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को ACB का समन, भ्रष्टाचार के नए केस में होगी पूछताछ
पिस्टल खरीदने के लिए रौनक ने ही दिव्यांशु को रुपये दिये थे। पिस्टल पटना सिटी से 35 हजार रुपये में खरीदी गई थी। सभी आरोपित होटल में बराबर शराब की पार्टी करते थे, जिसमें लड़कियां भी आती थीं। इनमें दो-तीन युवकों का आपराधिक इतिहास भी मिला है।