रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) ने विभिन्न कारणों से झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 ऑनलाइन आवेदन में 13,072 आवेदन को रद्द कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आये आवेदन में से 12.429 आवेदन को इसलिए रद्द कर दिया क्योकि अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया था। वही 534 ऐसे अभ्यर्थी है जिन्होने परीक्षा शुल्क का तो भुगतान कर दिया लेकिन उनके हस्ताक्षर और फोटो अपलोड नहीं हो सके। वही 109 ऐसे अभ्यर्थी है जिन्होने अंतिम तिथि के बाद ऑन लाइन आवेदन जमा किया।
इधर, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने नया ऑनलाइन आवेदन लिंक CTET या दूसरे राज्यों के TET उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए खोला है, 23 जनवरी तक झारखंड राज्य के वासियों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने का एक और अवसर है,परीक्षा शुल्क का भुगतान 24 जनवरी तक होगा ,हस्ताक्षर और फोटो अपलोड 25 जनवरी तक होगा, 26 जनवरी तक आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन हो सकेगा।
आपको बता दें कि 21 जनवरी से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023(JGGLCCE) में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं,28 जनवरी और चार फरवरी विभिन्न जिलों में यह परीक्षा अवस्थित केंद्रों आयोजित की जाएगी।
21 जनवरी से परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे, चार फरवरी को एक लिंक परीक्षा में सम्मिलित में होने वाले अभ्यर्थियों के लिए प्रकाशित किया जाएगा,आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक अथवा अन्य माध्यम से उपलब्ध नहीं किया जाएगा।
झारखंड प्रारंभिक विद्यालय सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा के 13,072 आवेदन रद्द, कारण जानकर हो जाएंगे हैरान,

Leave a Comment
Leave a Comment