रांची : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में शुक्रवार को आंशिक सुनवाई हुई। जस्टिस अंबुज नाथ की कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 4 जनवरी 2024 की तारीख तय की है।
दरअसल, 2018 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि एक हत्यारा बीजेपी में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है, कांग्रेस पार्टी में नहीं। अमित शाह के खिलाफ टिप्पणी के बाद बीजेपी नेता नवीन झा ने चाईबासा कोर्ट में कंप्लेन केस दर्ज कराया था। इस केस में चाईबासा कोर्ट द्वारा लिये गए संझान को रद्द करने के लिए राहुल गांधी ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
शुक्रवार को नवीन झा की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार एवं अधिवक्ता विनोद साहु ने कोर्ट में पक्ष रखा और राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता पीयूष चित्रेश और दीपांकर राय ने पक्ष को रखा। अब अदालत 4 जनवरी को इस मामले पर सुनवाई करेगी।