रामगढ़ : बुधवार को बरकागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद बरकाकाना दुर्गा मंडप के समीप रामनवमी समारोह में पहुंची थी। वहां उनके साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक के बॉडीगार्ड के साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा किया, अंबा भी अपने समर्थकों के साथ बरकाकाना ओपी पहुंची और आजसू नेता समेत अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगी। करीब दो घंटे तक अंबा वहां बैठी रही उसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत ली।
बिना निमंत्रण कार्यक्रम में आने का आरोप
अंबा से दुर्व्यवहार और उनके बॉडीगार्ड से मारपीट मामले में अंबा के बॉडीगार्ड जय सिंह की शिकायत पर आजसू नेता हरिरतनाम समेत 25 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गई। वही दूसरी तरफ आजसू नेता हरिरतनाम के आवेदन पर अंबा के बॉडीगार्ड जय सिंह, संजय शर्मा और लियाकत अंसारी पर बिना निमंत्रण कार्यक्रम में पहुंचने, माइक छीनने और मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
कैसे शुरू हुआ विवाद
रामनवमी के मौके पर अंबा अपने समर्थकों के साथ बरकाकाना दुर्गा मंडप के समीप रामनवमी के समारोह में पहुंची थी। इन दौरान उन्हे करीब एक घंटे तक आयोजन समिति ने संबोधन के लिए माइक नहीं दिया। जब कांग्रेस के कार्यकर्ता ने अंबा को माइक बोलने के लिए दिया दो आजसू पार्टी से जुड़े आयोजन समिति के सदस्यों ने अंबा से माइक छीनने की कोशिश की। इसके बाद हालात बिगड़ गए और अंबा के बॉडीगार्ड से मारपीट हो गई जिसमें उनका बॉडीगार्ड घायल हो गया। दो घंटे तक आजसू कार्यर्ताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने में बैठी तक जाकर बरकाकाना ओपी में मामला दर्ज हुआ। अंबा ने आजसू कार्यकर्ताओं पर बदसलूकी करने और बॉडीगार्ड से मारपीट करने का आरोप लगाया उनका कहना था कि जब ये अभी सत्ता में नहीं है तो ऐसी गुंडागर्दी कर रहे है जब सत्ता में आएंगे तो क्या होगा। वहां जो लोग मौजूद थे उन्होने देखा सब देखा है, थाना प्रभारी भी मौजूद थे, उन्होने भी सबकुछ देखा है।