रांची : कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर जेएसएससी (CGL) परीक्षा फिर से कराने की मांग की। अंबा प्रसाद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए राज्य में युवाओं को रोजगार के उद्देश्य से ली जाने वाली कई परीक्षाओं और उनके परिणाम को प्रकाशित करने का अनुरोध किया।
अंबा प्रसाद ने जो ज्ञापन सीएम को सौंपा उसमें लिखा की जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पुनः कराई जाए। जेएसएससी डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता का परीक्षाफल प्रकाशित कराया जाए। जेएसएससी पीजीटी अभ्यर्थियों का प्रमाणपत्र सत्यापन और मेरिट लिस्ट का प्रकाशन कराया जाए। ITI इंस्ट्रक्टर परीक्षा का परिणाम घोषित करना शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि सरकार इन मामलों को लेकर गंभीर है और जल्द ही इन परीक्षाओं के संबंध में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
वही दूसरी ओर झारखंड हाईकोर्ट ने सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करने वाली एजेंसी सतवत इंफो सोल की ओर से जेएसएससी के नोटिस को चुनौती देनेवाली याचिका पर सुनवाई की और अंतरिम राहत देने के आग्रह को स्वीकार नहीं किया। मामले में जेएसएससी को शपथपत्र के माध्यम से जवाब दायर करने का निर्देश दिया। इस मामले में अगली सुनवाई दो अप्रैल को होगी।