रांची : बड़कागांव से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के विधायक प्रतिनिधि बितका बाउरी की हत्या मामले में सीआईडी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। सीआईडी एसपी ने सीआईडी डीजी को भेजी रिपोर्ट में निशि पांडे की भूमिका को संदिग्ध बताया है। अपनी रिपोर्ट में उन्होने आपराधिक साजिश रचने के आरोप में निशि पांडे पर कार्रवाई करने की सिफारिश की है।
बितका बाउरी की हत्या 25 फरवरी 2023 को अज्ञात अपराधियों ने कर दी थी। इस हत्या के बाद अंबा ने हजारीबाग पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाया था और पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने तक का आरोप लगा दिया था। पुलिस अधिकारियों से अंबा के नोंकझोंक का वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें डीएसपी को अंबा और उनके पिता डांटते हुए कहते नजर आए थे कि दिन भर शराब पीते है, अपराधियों से डरते है। हत्या के बाद रामगढ़ और हजारीबाग की सियासत बहुत गर्म हो गई थी।
विधायक प्रतिनिधि की हत्या मामले में जिस निशि पांडे की भूमिका संदिग्ध बताई गई है वो कोयलांचल के पांडे गिरोह के सरगना जिसकी मृत्यु हो चुकी है किशोर पांडे की पत्नी है। इस रिपोर्ट में सीआईडी के एसपी ने लिखा है निशि पांडे और जेल में बंद विकास तिवारी द्वारा संचालित पांडे गिरोह द्वारा सुनियोजित साजिश कर बितका बाउरी की हत्या की गई। रामगढ़ जिले के पतरातू के खदान क्षेत्रों में विकास तिवारी और निशि पांडे द्वारा कोयले के पूरे कारोबार को नियंत्रित किया जाता है, जिसका विरोध स्थानीय विधायक और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है। मृतक बितका बाउरी स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि थे और सौंदा बस्ती संघर्ष फाउडेशन नाम की संस्था बनाकर कोयले के अवैध व्यवसाय का विरोध किया करते थे। पांडेय गिरोह इसे अपने वर्चस्व की चुनौती के तौर पर देखता था। सीआईडी रिपोर्ट में जिक्र है कि वर्तमान में भी टेलीग्राम एप के जरिए विकास तिवारी व निशि पांडेय गिरोह का संचालन कर रहे हैं। 13 फरवरी 2023 को पतरातू बस्ती में बैठक कर बितका बाउरी को मारने की योजना बनायी गई थी।