बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार को अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला। सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाजीपुर बाजार में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचे सरकारी कर्मचारियों ने एक मकान से सटकर बनी सीढ़ी तोड़ दी।
इस भवन में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा है। सीढ़ियां टूटने की वजह से पहले फ्लोर पर स्थित बैंक में कई ग्राहक और स्टाफ फंस गए। बाद में ग्राहकों को जेसीबी के जरिए नीचे उतारा गया। इसके बाद जो ग्राहक आए वे बैंक में नहीं जा पाए। शाम में बैंककर्मी भी अस्थायी सीढ़ी से नीचे उतरे।
अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस दिया जा चुका था, लेकिन लोगों ने इसे हल्के में लिया। यह कार्रवाई सड़क निर्माण के लिए की गई है। नियाजीपुर बाजार में अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ता था। हद तो तब हो गई जब बाजार में अतिक्रमण के कारण निर्माणाधीन सड़क का काम प्रभावित होने लगा। इसके खिलाफ संवेदक ने स्थानीय प्रशासन के पास शिकायत दर्ज कराई गई।
जेएनयू में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग के दौरान पत्थरबाजी, कुछ लोग घायल
शिकायत मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन के लोग गुरुवार को बुलडोजर लेकर खुद अतिक्रमण हटाने पहुंच गए। पुलिस को देख अतिक्रमणकारी अपने स्तर से ही अस्थाई अतिक्रमण को हटाने में जुट गए। सड़क की जमीन पर बनी पक्के दीवारों एवं सीढ़ी को जेसीबी तोड़ दिया गया। प्रशासन के इस अभियान से बाजार में अफरा-तफरी का माहौल रहा।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आशा पड़री से लेकर बक्सर-कोइलवर तटबंध तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस कार्य में बाधा आने वाली सभी समस्याओं का समाधान प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। पिछले दिनों सहियार पंचायत में नाली निर्माण को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे।
इस समस्या के निदान के लिए एसडीओ के स्तर से पहल हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि सड़क के साथ नाली निर्माण की भी प्रक्रिया होगी। इसके बाद सड़क निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ी थी। अतिक्रमण हटाने के दौरान एसडीपीओ अफाक अंसारी, बीडीओ शशिकांत शर्मा, सीओ भगवती शरण पांडेय सहित तीन थानों की पुलिस मौजूद रही। लिहाजा सब कुछ शांतिपूर्वक हुआ।
रील की सनक में महिला चलती ट्रेन से लटककर बनवा रही थी वीडियो, तभी पेड़ से टकराई और… VIDEO