पलामू-रांचीः अमन साहू की पहली तस्वीर सामने आ गई है । एनकाउंटर के बाद सड़़क किनारे उसकी लाश मिली है । उसके हाथ में पुलिस की वो रायफल भी बरामद हुई जिसे लेकर वो फरार होने की कोशिश कर रहा था। अमन साहू को सुबह पलामू और गढ़वा की सीमा में चैनपुर में उस वक्त मार गिराया गया जब उसे रायपुर से रांची लाया जा रहा था ।
झारखंड पुलिस द्वारा एक कुख्यात अपराधी का एनकाउंटर प्रदेश में आपराधिक साम्राज्य चलाने वालों के लिए कड़ा संदेश है। जो कानून को चुनौती देगा, उसका यही हश्र होगा।
जनता की सुरक्षा और शांति के लिए ऐसे अपराधियों पर कठोर कार्रवाई आवश्यक है। पुलिस प्रशासन को इसी दृढ़ता से अपनी कार्रवाई… pic.twitter.com/MPHBgZaqr1
— Babulal Marandi (@yourBabulal) March 11, 2025
अमन साहू एनकाउंटरः बाबूलाल मरांडी ने की तारीफ, विधायकों ने कहा आतंक का अंत